उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की फिसली जुबान, कहा- 'यूपी का युवा मर चुका है' - कानपुर देहात ताजा खबर

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बुधवार को कानपुर देहात पहुंचे थे. इस दौरान वह बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हुए. वहीं मीडिया के सवालों के जवाब देते समय उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा मर चुका है और वो यूपी में अखिलेश यादव को बतौर सीएम के रूप में देखना चाहता है.

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की फिसली जुबान
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की फिसली जुबान

By

Published : Aug 19, 2021, 3:20 AM IST

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी पूरी तरह से 2022 विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर गई है. सपा ने विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से कवायद शुरू हो गई है. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मजबूत करने के लिए पार्टी में युवाओ को जोड़ने की भी कवायद वरिष्ठ नेताओं द्वारा तेजी से शुरू कर दी गई है.

इसी के चलते बुधवार को सपा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कानपुर देहात पहुंचे थे. इस दौरान वह बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हुए. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभी से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के साथ जमीन स्तर पर कार्य करने की अपील भी की. वहीं मीडिया के सवालों के जवाब देते समय उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा मर चुका है और वो यूपी में अखिलेश यादव को बतौर सीएम के रूप में देखना चाहता है.

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की फिसली जुबान

समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह यूथ ब्रिगेड के महासचिव बंटी यादव के साथ बुधवार शाम जनपद कानपुर देहात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सिद्धार्थ सिंह के कानपुर देहात पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया. सिद्धार्थ सिंह अपने लव लस्कर के साथ कानपुर देहात के माती स्थित सपा के जिला कार्यालय पहुंचे. जहां जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की अगवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार पर जमकर बरसे रामपाल कश्यप, कहा- अंग्रेजों की तरह फूट डाल रही भाजपा

वहीं जब समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह से मीडिया ने सवाल पूछा कि 2022 के चुनाव को लेकर क्या तैयारी है, तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा मर चुका है और वो यूपी में अखिलेश यादव को बतौर सीएम के रूप में देखना चाहता है. अब अहम सवाल ये उठता है कि क्या मुर्दे भी इस 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाओं की जगह हिस्सा लेंगे क्योंकि चुनाव तो जिंदो का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details