उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मिट्टी का टीला धंसने से मां-बेटी की मौत

कानपुर देहात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में खुदाई करते मिट्टी का टीला धंसने से मां-बेटी की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंचीं एसडीएम ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Kanpur dehat news
Kanpur dehat news

By

Published : Oct 1, 2020, 8:18 PM IST

कानपुर देहात: राजपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में मिट्टी का टीला धंसने से एक महिला और मासूम दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला बच्ची के साथ कच्चे घर की मरम्मत के लिए मिट्टी लेने गई थी.

दरअसल, मामला राजपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है. यहां गांव निवासी महादेई पत्नी रामलखन अपनी बेटी 13 बर्षीय प्रियांशी के साथ कच्चे घर की मरम्मत के लिए मिट्टी लेने गईं थी. मिट्टी की खुदाई करते समय टीला धंसने से महादोई और उनकी बेटी मिट्टी के नीचे दब गईं. इस दौरान महादोई की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रियांशी को मिट्टी से निकालकर राजपुर पीएचसी मे भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ. प्रियांक तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान प्रियांशी की मौत हो गई.

वहीं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं एसडीएम ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details