उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरल हो रहा लुटेरे बंदर का वीडियो, टोल प्लाजा से उड़ा दी नोटों की गड्डी - टोल प्लाजा

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां टोल प्लाजा बूथ पर एक बंदर रुपये लूटकर फरार हो गया.

बूथ के अंदर घुसता लुटेरा बंदर

By

Published : May 3, 2019, 11:55 PM IST

कानपुर देहात : अभी तक आप ने किसी व्यक्ति द्वारा चोरी और डकैती करने की घटना के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा, लेकिन अब चोरों ने चोरी करने का नया तरीका खोज निकाला है. इनका यह तरीका भी काफी अनोखा है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. चोर अब बंदरों के द्वारा चोरी करने में लगे हुए हैं.

जानकारी देते टोल प्लाजा मैनेजर.

टोल प्लाजा से बंदर ने उड़ाई नोटों की गड्डी

  • कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा की घटना है.
  • दिनदहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर एक बंदर ने टोल प्लाजा पर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
  • मालिक के इशारे पर बंदर ने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर बूथ में घुसकर नोट की गड्डी लेकर फरार हो गया.
  • फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ गाड़ी में बैठकर लुटेरा बंदर भाग गया.
  • बंदर ने लूट को टोल प्लाजा के बूथ नंबर छह पर अंजाम दिया.
  • लुटेरे बंदर की यह हरकत टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं टोल प्लाजा पर हो चुकी हैं. हर बार बंदर अकेला आता था, लेकिन इस बार बंदरों से लूट करवाने वाले का गाड़ी नंबर और लुटेरे बंदर की करतूत टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

-मनोज शर्मा, टोल प्लाजा मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details