कानपुर देहात: जिले में दबंगों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मामला थाना राजपुर क्षेत्र का है. जहां कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के दबंग युवक ने अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
कानपुर देहात: नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म - कानपुर देहात में रेप
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में नाबालिग छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला थाना राजपुर क्षेत्र के गांव रामऊ का है.
- जहां कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा रात के समय अपने घर में सो रही थी.
- गांव के दबंग युवक ने छात्रा का अपहरण कर लिया और उसे अपने घर ले गया.
- दबंग युवक ने छात्रा के साथ कई घंटों तक दुष्कर्म किया.
- छात्रा के परिजनों ने लड़की की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचित किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर जब दबंग युवक के घर की तलाशी ली.
- छात्रा युवक के घर पर बदहवास हालत में पड़ी हुई मिली.
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.