कानपुर देहात: मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव में शनिवार देर रात बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा दिखाकर सराफा व्यापारी से दो किलो चांदी और 10 ग्राम सोना लूट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया.
बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लूटी 2 किलो चांदी और सोना - कानपुर देहात लेटेस्ट न्यूज
06:16 April 10
कानपुर देहात में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सराफा व्यापारी से 2 किलो चांदी व 10 ग्राम सोना लूटा
मामला मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव का है. यहां बंबी के पास देर रात को गौसगंज निवासी सराफा व्यापारी आनंद गुप्ता से लूटपाट की घटना हुई. पीड़ित व्यापारी आनंद गुप्ता ने बताया कि देर रात को बाइक से साप्ताहिक बाजार कर गजनेर वापस लौट रहे थे. इस दौरान पुलंदर गांव की बंबी के पास लिंक रोड पर पीछे से बाइक में आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया. इसके बाद उन्होंने तमंचा दिखाकर बाइक में रखा बैग छीन लिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो किलो चांदी, 10 ग्राम सोना, एक अंगूठी, पांच हजार नकद व मोबाइल लूट लिया.
यह भी पढ़ें-सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
इसके बाद लूटपाट की जानकारी पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी तो थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस की टीमें सभी मार्गों पर बदमाशों की तलाश जुट गई. मामले में सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप