कानपुर देहातःमामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के साकिनडेरा गांव का है. गांव के नरेश नायक पर चार हमलावरों ने घर के अंदर घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब नरेश घर पर अकेले थे. उनके परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे.
बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, एक घायल - गोली लगने से बुुजुर्ग घायल
कानपुर देहात में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस को चुनौती देते हुए चार हमलावरों ने एक अधेड़ पर घर के अंदर घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. ग्रामीण नरेश के घर की ओर दौड़ पड़े. वहीं ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए नरेश को अस्पताल में भर्ती कराया है. दूसरी ओर पुलिस को चुनौती देने वाली इस घटना पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि पूर्व नियोजित ढंग से हमला किया गया है. हमलावरों को मालूम था कि नरेश घर पर अकेले हैं.
पुलिस विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक माह पूर्व घायल नरेश की पुत्री को मंगलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले अंकित बहलाफुसला कर ले गया था. जिसके बाद नरेश ने अंकित और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में भी परिजनों की तहरीर थाने में दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.