कानपुर देहातः यूपी के नगर विकास राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिले का दौरा किया. दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने जहां यूपी की योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता की. वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर जनपद के विकास की जमीनी हकीकत जानी.
कानपुर देहात: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बोले राज्यमंत्री, प्रदेश में बदलाव ही बदलाव - योगी सरकार के तीन साल
यूपी के कानपुर देहात में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने दौरा किया. इस दौरान सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बदलाव ही बदलाव हुए हैं.
नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता प्रेस कांफ्रेंस करते हुए.
प्रभारी मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार में यूपी का तेजी से विकास होने का दावा किया. साथ ही कृषि क्षेत्र में भी तेजी से बदलाव होने का दावा किया. किसानों की स्थिति में भी सुधार होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वहीं प्रदेश में अपराध से लेकर विकास के क्षेत्र में भी पूर्ववर्ती सरकार की अपेक्षा अधिक बदलाव आया है.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का सैंपल आया नेगेटिव