कानपुर देहात: जिले में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के दम पर शराब ठेकेदार और सेल्समैन को बुरी तरह पीटा है. इसके साथ ही करीब 70 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घटना जिले के मंगलपुरन थाना क्षेत्र के झींझक रेलवे स्टेशन की है. लूट की घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एसपी और एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी गई है.
बताया गया कि हथियार से लैस पांच नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेकेदार और सेल्समैन के साथ मारपीट कर करीब 70 हजार की लूट की है. यह घटना तब हुई जब संचालक और सेल्समैन दुकान जा रहे थे. बदमाशों की मारपीट से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
एडीशनल एसपी अनूप कुमार ने बताया किजिले में बदमाशों ने शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर हमलाकर करीब 70 हजार की लूट की है. इस हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.