कानपुर देहात: कुख्यात अपराधी विकास दुबे प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने 1995 से शिवली कोतवाली में तैनात रहे पुलिसकर्मियों का विवरण तलब किया था, ताकि विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों के पक्षधर रहे पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा सके. गुरुवार को 22 सौ पुलिस कर्मियों की सूची तैयार कर एसआईटी को भेज दी गई है.
दो जुलाई की रात कानपुर नगर के बिकरू में कुख्यात विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गोली बारी कर दी गई थी. इसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. इसको शूटआउट को लेकर कई पुलिस कर्मियों पर सवाल भी उठाये गए थे. इसमें चौबेपुर एसओ समेत कई पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. लिहाजा चौबेपुर एसओ विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज केके शर्मा को विकास दुबे से सांठगांठ के आरोप में जेल भेज दिया गया था.