उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: एसपी की जनता से अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह - पुलिस की अपील न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते निर्दोश लोगों की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसके बाद से जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले में जागरूकता अभियान चलाया है. इसके तहत एसपी ने लोगों से कहा कि शक के आधार पर कानून अपने हाथ में न लें.

एसपी की अनोखी पहल.

By

Published : Aug 31, 2019, 7:01 PM IST


कानपुर देहातःजनपद में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह आग की तरह फैल रही है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस अफवाह के चलते उग्र होने लगे है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के शक में पिटाई के कई मामले प्रकाश में आए. इन घटनाओं में अफवाह फैलाने वालों और पिटाई करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है. वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक अब अनोखे ढंग से इस बच्चा चोरी की अफवाह पर लगाम लगाने पर जिले की पुलिस के साथ काम कर रहे है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें.

जानकारी देते एसपी.


पुलिस की अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह-

  • बच्चा चोरी की अफवाहों से जिले भर में कई लोगों की पिटाई का मामला सामने आया.
  • जिसके बाद जिला पुलिस प्रशासन इस मामले पर सख्त रुख अख्तियार कर रही है.
  • जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उन्हें चिंहित कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
  • वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया.
  • सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और ग्राम प्रधानों से मिल कर अफवाह फैलाने और मारपीट घटनाएं न होने देने के लिए मदद करें.
  • लाउडस्पीकर की सहायता से एलाउंसमेंट किया जा रहा है कि अफवाहों के चलते कोई गलत कदम न उठाएं.
  • अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें-सहारनपुर: बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस ने घोषणा कर लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details