उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी संग मिलकर लिखी पति की खूनी पठकथा, हत्या कर नदी किनारे गाड़ा शव - हत्या के बाद नून नदी के किनारे गाड़ा शव

यूपी के कानपुर देहात में मजदूर की हत्या के बाद शव को नदी किनारे गाड़ दिया गया. परिजनों की आशंका पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्या की वजह प्रेस प्रसंग बता रही है.

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या.
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या.

By

Published : Jun 13, 2021, 3:47 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्टरी मजदूर की हत्या कर शव को नून नदी के किनारे गाड़ने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की आशंका पर पुलिस ने शनिवार को गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात को कुबूल किया है. बता दें कि मजदूर रविवार से लापता था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दफन शव को बरामद कर लिया है.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बलिहारा गांव का रहने वाला शिव गोविंद यादव उर्फ शिवा रनियां की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था. घर में पत्नी रीता और बेटी हैं. रविवार से वह लापता हो गया था. कई दिन से भाई के घर नहीं आने पर बड़े भाई बाल गोविंद ने रीता से जानकारी की तो उसने सही जवाब नहीं दिया गया. इस पर बाल गोविंद ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रीता ने रविवार को झगड़ा होने की जानकारी दी. इस दौरान एक आरोपी ने हत्या की वारदात को कुबूल कर लिया.

पत्नी ने गांव के चार लोगों पर पति को साथ ले जाने की बात पुलिस को बताई. पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया तो हत्या के बाद शव को नून नदी में गाड़ने की बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नून नदी में जेसीबी से खुदाई कराकर शव बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-जंगल में मिला युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या की वहज प्रेम प्रसंग निकलकर सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details