कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्टरी मजदूर की हत्या कर शव को नून नदी के किनारे गाड़ने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की आशंका पर पुलिस ने शनिवार को गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात को कुबूल किया है. बता दें कि मजदूर रविवार से लापता था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दफन शव को बरामद कर लिया है.
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बलिहारा गांव का रहने वाला शिव गोविंद यादव उर्फ शिवा रनियां की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था. घर में पत्नी रीता और बेटी हैं. रविवार से वह लापता हो गया था. कई दिन से भाई के घर नहीं आने पर बड़े भाई बाल गोविंद ने रीता से जानकारी की तो उसने सही जवाब नहीं दिया गया. इस पर बाल गोविंद ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रीता ने रविवार को झगड़ा होने की जानकारी दी. इस दौरान एक आरोपी ने हत्या की वारदात को कुबूल कर लिया.