उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सौंपा गया 22-22 लाख का चेक

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में शहीदों के परिजनों को 22-22 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह सहायता राशि शहीदों के परिजनों को दी.

शहीद के परिजनों को दी गई सहातया राशि.
शहीद के परिजनों को दी गई सहातया राशि.

By

Published : Jun 20, 2020, 6:04 PM IST

कानपुर देहात: जिले में पुलवामा हमले के बलिदानियों के आश्रितों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 22-22 लाख रुपये का चेक दिया गया है. कानपुर देहात के रहने वाले दो बलिदानियों के आश्रितों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 22-22 लाख रुपये का चेक सौंपा है.

बीते साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायता राशि प्रदान की. इस धनराशि को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के बाद लोकनिर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अपने एक दिन का वेतन दिए जाने के बाद एकत्रित किया गया था.

कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रेगांव के रहने वाले शहीद श्यामबाबू की पत्नी रूबी देवी को 11 लाख और उनकी मां कैलाशी देवी को 11 लाख की धनराशि प्रदान की गई है. वहीं डेरापुर तहसील के ही वार्ड नम्बर-1 के अम्बेडकर नगर के रहने वाले शहीद रोहित यादव की पत्नी वैष्णवी यादव को 11 लाख और उनकी माता विमला देवी को भी 11 लाख की धनराशि प्रदान की गई है.

वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से यह धनराशि एकत्रित की गई थी. उसी धनराशि को शहीदों के परिजनों को सहायता के रूप में प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details