कानपुर देहात:यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में धर्मातरण को लेकर आए दिन खबरें देखने और सुनने को मिल रही है. ऐसी ही खबर कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र से आई है. जहां एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.
युवक ने अपना नाम और धर्म छुपा कर ऋषभ दुबे नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बनाई थी. जिसके माध्यम से युवक ने बीएससी की छात्रा को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ समय बात करने के बाद दोनों की दोस्ती गहराई और फिर दोनों का आमना-सामना हुआ. जिसके बाद युवक का राज खुल गया कि वह ऋषभ नहीं बल्कि सानू चिकना है. युवक ने हिंदू नाम अपनाकर युवती अपने प्रेम जाल में फंसाया था. युवक का राज खुलते ही पीड़िता ने उससे दूरी बनाकर अपने रास्ते अलग कर लिए, जिसपर युवक धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा.
पीड़िता ने बताया कि वह पुलिस विभाग में भर्ती होने की तैयारी कर रही है. सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया. वहीं, ऐसा नहीं करने पर युवती व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. युवक जब ज्यादा परेशान करने लगा तब युवती अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची.
वहीं, इस मामले में डेरापुर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आनन-फानन में युवक को ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ सुसंगत धाराओं में युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है है. वहीं, पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि कही युवक धर्मांतरण कराने वाले गैंग का सदस्य तो नहीं है. या फिर इसके साथ के कुछ और लोग जिले में धर्मांतरण की साजिश को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हों.
यह भी पढ़ें: Love Jihad: फेसबुक पर लड़की बनकर हिंदू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, पं. बंगाल से आकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव