उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इस जिले को मिले तीन मंत्री, लोगों ने कहा- बहेगी विकास की गंगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कानपुर देहात की चारों विधानसभा में से तीन विधायकों को मंत्री बनाए गए हैं. भोगनीपुर विधायक राकेश सचान को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

etv bharat
कानपुर देहात

By

Published : Mar 26, 2022, 8:17 AM IST

कानपुर देहातःसीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देश के कई दिग्गज नेता व बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं. वहीं जनपद कानपुर देहात की चारों विधानसभा में से तीन विधायकों को मंत्री बनाए गया है. इसमें से भोगनीपुर विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

राकेश सचान मंत्री के पद की शपथ लेते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. बरौर कस्बा वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ 'राकेश सचान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करते हुए बधाई दी. इसी तरह अकबरपुर रनिया विधानसभा में भी बीजेपी से उम्मीदवार प्रतिभा शुक्ला ने भी जीत दर्ज करते हुए राज्यमंत्री की शपथ ली. परिजनों व कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत पर देश के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ को बधाई दी और कहा कि अब जनपद कानपुर देहात का तेजी से विकास होगा.

कानपुर देहात

यह भी पढ़ें- कानपुर के किसी विधायक के सिर नहीं सजा मंत्री पद का ताज, जानें राजनीतिक हल्कों में देर शाम तक क्या रही चर्चा


सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कभी बहुत करीबी रहे कद्दावर नेता राकेश सचान 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर जीत का परचम लहराया है. विधायक को मंत्री बनता देख भोगनीपुर की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके चलते बरौर कस्बे में लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी.

जनपद वासियों का कहना है कि अब जनपद कानपुर देहात का तेजी से विकास होगा और चौमुखी विकास की गंगा बहेगी. इतिहास में पहली बार जनपद को तीन-तीन मंत्री मिले हैं, जिसमें से भोगनीपुर विधानसभा सीट से राकेश सचान को यूपी का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र से प्रतिभा शुक्ला को राज्यमंत्री बनाया गया है. दूसरी ओर सिकंदरा विधानसभा सीट से अजीत सिंह पाल को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details