कानपुर देहात: जिले की रनियां चौकी क्षेत्र में लेन-देन को लेकर दोस्तों के बीच शनिवार को विवाद हो गया था. इसके चलते रविवार को कार सवार दोस्त को बाइक सवार उसके ही दोस्तों ने रास्ते में मारपीट कर जबरन अगवा कर ले गए. अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया था. पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र घूमने जाने पर वहां खर्च को लेकर दोस्तों में विवाद हुआ था. एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही अन्य पांच की तलाश जारी है.
कानपुर देहात: लेन-देन के विवाद में दोस्तों ने ही किया था कार समेत अगवा, 4 हिरासत में
यूपी के कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने आगे जा रही कार को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद बाइक सवार दो युवक जबरन कार में बैठ गए और कार सवार युवकों को अगवा कर कानपुर की ओर ले गए. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जाता है कि पर हृदयपुर निवासी शिवम द्विवेदी अपने साथी रवींद्र भदौरिया के साथ कार से महाराष्ट्र घूमने के लिए गए हुए थे. वहां चार और दोस्त इन दोस्तों को मिल गए थे. वहां खाने-पीने व घूमने में खर्च हुए पैसे को लेकर दोस्तों के बीच जमकर कहासुनी हो गई थी. लौटने के दौरान शिवम की कार में चार दोस्त मौजूद थे, जबकि दो युवक बाइक से टोल के पास पहले ही पहुंच गए, जहां पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र बारा टोल पार करके शिवम की कार को बाइक सवार दोस्तों ने रोक लिया. उसके साथ मारपीट कर उसे ड्राइविंग सीट से हटाकर बाइक सवार एक युवक कार लेकर कानपुर देहात से कानपुर नगर ले आया था. यह देख वहां मौजूद लोगों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी थी. शिवम के परिजनों को जानकारी मिली तो वे भी परेशान हो गए. देर शाम पुलिस ने शिवम को बर्रा कानपुर नगर से कार समेत बरामद कर लिया था. उसने पुलिस को बताया कि लेने-देन के विवाद को लेकर दोस्तों में मारपीट हुई थी.
इस पूरे मामले में कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि छानबीन में दोस्तों के बीच लेन-देन के विवाद की बात सामने आई है. फरार युवकों की तलाश अकबरपुर पुलिस कर रही है. फिलहाल किसी ने कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है. कार सवार युवकों के अपहरण के मामले में कानपुर देहात पुलिस ने रविवार रात बर्रा और गोविंदनगर के कई इलाकों में दबिश देकर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने चारों को पूछताछ के लिए अकबरपुर कोतवाली ले आई है.