उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले सिपाही पर केस दर्ज - fir registered against policeman

कानपुर देहात में वन विभाग की जमीन पर दबंग सिपाही ने कब्जा कर रखा था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने देर रात आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

मामले की जांच करते पुलिस अधिकारी
मामले की जांच करते पुलिस अधिकारी

By

Published : Oct 29, 2020, 8:26 AM IST

कानपुर देहात:जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही ने वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया. उसके बाद सिपाही ने उस भूमि पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया. मामले की जानकारी होने पर एसपी ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर सिपाही ने कब्जा कर लिया है. मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी डॉ. एलके गिरि ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा. इस पत्र में लिखा गया है कि पुखरायां में वन विभाग की भूमि 485 मे मूसानगर थाने के अतबलपुर गांव का विनोद व उसकी पत्नी निर्मला कब्जा कर रहे है. साथ ही तेजी से निर्माण कार्य भी चालू कर दिया है. शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जैसे ही मुझे पता चला कि एक सिपाही द्वारा वन विभाग की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है. निर्माण कार्य को भी पुलिस द्वारा रोक दिया गया है. उस सिपाही और उसी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details