उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूलों से महकी किसान की किस्मत, दूसरों के लिए बने प्रेरणा

पारंपरिक खेती की जगह आधुनिक खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. कानपुर देहात निवासी किसान रंजन कुशवाहा गेहूं, तिलहन और धान की फसल की जगह गुलाब की खेती कर महीने में अन्य किसानों से कई गुना अधिक लाभ कमा रहे हैं. किसान ने ईटीवी भारत के साथ आधुनिक खेती से जुड़े कुछ पहलुओं पर बातचीत की.

kanpur dehat news
आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.

By

Published : Dec 27, 2020, 1:56 PM IST

कानपुर देहात: किसान आज पारंपरिक खेती से आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बन रहे हैं. आधुनिक कृषि से किसान हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ प्रयोग कर रहे हैं कानपुर देहात के किसान रंजन कुशवाहा. किसान रंजन कुशवाहा पारंपरिक खेती से हटकर गुलाब की खेती कर हर साल लाखों की कमाई के लिए नायाब तरकीब अपनायी है. ईटीवी भारत ने किसान से फूलों की खेती करने की तरकीब और उसके तरीके के बारे में बातचीत की.

आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.

गुलाब की खेती साबित हुई वरदान
आर्थिक परिस्थितियों से संघर्ष कर रहे झींझक निवासी किसान रंजन कुशवाहा के लिए गुलाब की खेती वरदान साबित हुई है. उनके पास महज तीन बीघा जमीन है, लेकिन वो अन्य किसानों से अधिक कमा रहे हैं. कोरोना कॉल में जहां लोग बेरोजगार हो गए, वहीं इस संकट की घड़ी में गुलाब की खेती ने किसान रंजन कुशवाहा को मायूस नहीं होने दिया.

आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.

पारंपरिक खेती की जगह अपनाएं आधुनिक तकनीक
किसान के मुताबिक साल 2016 में उन्होंने धान, गेंहू, चने की फसल से हटकर कुछ हिस्से में सिर्फ गुलाब के पौधे लगाए थे. गुलाब तैयार होने पर उन्हें बाजार में लागत से अधिक आय हुई. तभी से उन्होंने गुलाब की खेती करने की ठान ली. यही कारण है कि आज जिले ही नहीं, बल्कि अन्य जनपदों में वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग उनसे आधुनिक खेती के गुर सीखकर अपनी जमीन पर नए प्रयोग कर आय बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.

70-80 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा गुलाब
किसान रंजन कुशवाहा के मुताबिक सीजन में प्रतिदिन 20 से 25 किलो गुलाब का फूल निकलता है. वर्तमान में 70 व 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हो रही है. रोजाना करीब एक हजार से डेढ़ हजार की कमाई हो जाती है. पिछले एक साल में उन्होंने एक बीघे में गेंदा भी लगाना शुरू कर दिया है, जिसमें अच्छी खासी आमदनी हो रही है. उनके इस कृषि कार्य में उनकी पत्नी मीना भी कंधे से कंधा मिलाकर बराबर साथ दे रही है.

आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.
शिक्षित किसानों को आधुनिक खेती करने की रायआज करीब 10 हजार से अधिक गुलाब के पौधे उनके खेतों में लहलहा रहे हैं. वह प्रति माह गुलाब की बिक्री कर करीब 30 से 45 हजार रुपये प्रति माह कमा रहे हैं. उनका मानना है कि अगर शिक्षित किसान समय को ध्यान में रखते हुए तकनीकी खेती की ओर रुख करें तो खेती उनके लिए लाभदायक हो सकती है.
आधुनिक किसान रंजन कुशवाहा फूलों की खेती कर कमा रहे लाखों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details