उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस दरगाह में रखा है मोहम्मद साहब के कदम रखने से पिघला पत्थर

कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित एक ऐसी दरगाह है, जहां सबकी मुरादें पूरी होती हैं. इस दरगाह बारा तकिया की बड़ी दरगाह के नाम से भी जानी जाती है. मान्यता है कि इस दरगाह में पैगम्बर साहब के कदम के निशान पत्थर पर मौजूद है.

कानपुर देहात में इस दरगाह पर पूरी होती है मन की मुराद.

By

Published : Jul 13, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 12:05 PM IST

कानपुर देहात:कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित NH-2 बारा गांव में एक दरगाह है. इस दरगाह में हजरत मोहम्मद साहब सल्लैह ताला अलैहे वसल्लम पैगम्बर मोहम्मद साहब की कदम नाशिर है. आज भी कई पीढ़ियां गुजर जाने के बाद जिस पत्थर पर उनके कदम पड़े वहां उस पिघले हुए पत्थर पर उनके कदम का निशान मौजूद है.

इस दरगाह पर पूरी होती है मन की मुराद.


इसको लेकर हजरते बुजगो की दरगाह बनी हुई है. यह मन्नतों वाली दरगाह मानी जाती है. यह दरगाह बारा तकिया की बड़ी दरगाह के नाम से भी जानी जाती है. कहते हैं कि यहां जो भी मुरादें मांगी जाती है वह पूरी होती हैं. मोहम्मद साहब के कदमों के निशान वाला पत्थर और यहां की खासियत को लेकर दूर-दराज के लोग अपनी मुरादें लेकर यहां आते हैं.


जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां के गद्दी नाशिर मोहम्मद हाशिब रजा कादरी से बात की तो उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब सल्लैह ताला अलैहे वसल्लम पैगम्बर मोहम्मद साहब यहां जब रहते थे, तो उनके कदम एक पत्थर पर पड़े. इसके बाद वह पत्थर पिघल गया और उस पर आज भी उनके कदमों के निशान मौजूद हैं.


उन्होंने बताया कि 2001 में यहां गैस टैंकर ब्लास्ट हुआ था, लेकिन जो जांच करने टीम आई थी उनका कहना था कि इतना बड़ा ब्लास्ट जिसके चलते पांच किमी. तक कुछ नहीं बचना चाहिए था, लेकिन मोहम्मद साहब की देन से यहां कुछ नहीं हुआ.

Last Updated : Jul 14, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details