उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी बीजेपी नेता पर होगी कार्यवाही, वीआईपी बनकर जमाता था रौब - फर्जी बीजेपी नेता

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक फर्जी नेता को पकड़ा है, जो गाड़ी पर सचिवालय का पास और हूटर लगाकर घूमता है. हालांकि फर्जी नेता के गाड़ी का चालान कर उसे छोड़ दिया गया है. वहीं एडिशनल एसपी अनूप कुमार का कहना है कि चालान की कार्रवाई के बाद इस मामले में अभी और भी कड़ी कार्रवाई होनी है.

एडिशनल एसपी अनूप कुमार.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:22 PM IST

कानपुर देहात:जनपद में बराजोर टोल प्लाजा पर एक फर्जी भाजपा नेता का रसूख देखने को मिला है. फर्जी नेता टोल प्लाजा पर टोल नहीं दे रहा था. थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की वह फर्जी बीजेपी का नेता बनकर घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने फर्जी नेता के वीआईपी गाड़ी का चालान कर दिया.

एंबुलेंस लेन में घूसा बीजेपी का फर्जी नेता-
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत बाराजोर टोल प्लाजा पर सत्यम चतुर्वेद्वी नाम का एक युवक फर्जी बीजेपी नेता बनकर एंबुलेंस लेन में आया. एंबुलेंस लेन में सिर्फ एंबुलेंस को ही निकलने की छूट है. इसके बाद जब फर्जी बीजेपी नेता से टोल मांगा गया तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. यह वाक्या उस वक्त का जब पीछे एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज दर्द से कहरा रहा था. फर्जी नेता के जिद्द के कारण एंबुलेंस को दूसरी लेन से निकालना पड़ा.

फर्जी बीजेपी नेता की गाड़ी का कटा चालान.

एजीएम नीरज त्रिपाठी का बयान-
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नेता से जब बात की तो वह नेता फर्जी निकला. टोल प्लाजा के एजीएम नीरज त्रिपाठी का कहना है कि फर्जी नेता के गाड़ी पर लगा सचिवालय पास भी पूरी तरह से फर्जी है. इस पास के दम पर लगा यह हूटर भी फर्जी निकला. पुलिस ने फर्जी नेता के गाड़ी का चालान कर दिया. गाड़ी पर लगा हूटर पुलिस वे उतार लिया. फर्जी सचिवालय पास के लिए फर्जी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब सवाल यह उठता है कि फर्जी सचिवालय पास का इस्तेमाल करने पर पुलिस ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की.

गाड़ी से फर्जी हूटर उतार लिए गए हैं. इस पूरे मामले में चालान की कार्रवाई करने के बाद मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर पुलिस ने आरोपी तथाकथित नेता को छोड़ दिया है. फर्जी नेता को इसलिए छोड़ा है क्योंकि उसकी पत्नी का ऑपरेशन होना था. इस पूरे मामले में चालान की कार्रवाई के बाद अभी और भी कड़ी कार्रवाई होनी है, जिसके लिए मेरे द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं.
-अनूप कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details