उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौथे चरण के चुनाव के बाद ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुए जमा - कानपुर न्यूज

अकबरपुर में चौथे चरण के मतदान के बाद मतदाताकर्मी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को माती स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा कर दिए. वहीं इस बार जिले में 2014 लोकसभा चुनाव की अपेक्षा वोटिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी हुई है.

जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Apr 30, 2019, 8:02 AM IST

कानपुर देहात : सोमवार को जिले में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो नई-नई तरकीबें अपनाई थी. वो कुछ हद तक सफल साबित हुई. 2014 लोकसभा चुनाव के बाद जिले में 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी हुई है.

जानकारी देते संवाददाता.


ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कराया गया जमा

  • जिले में कौन बनेगा सिकन्दर, कौन तय करेगा दिल्ली का सफर इसका फैसला अब 23 मई को ही पता चल पाएगा.
  • जनपद कानपुर देहात में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को सकुशल कराया गया.
  • इसके बाद सभी पोलिंग बूथ के मतदाताकर्मी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को माती स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा कर दिए.

वहीं कानपुर देहात जिलानिर्वाचन अधिकारी की माने तो इस बार वोटिंग परसेंटेज 60.50 रहा. देखा जाए तो 2014 लोकसभा चुनाव के बाद इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने सभी मतदाताकर्मी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा वृद्ध और दिव्यांग वोटरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details