उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 31 मार्च तक सभी को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ - कानपुर देहात मेंं आयुष्मान भारत योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से वंचित लाभार्थियों को योजना में शामिल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाया जा रहा है.

etv bharat
मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

By

Published : Jan 14, 2020, 6:15 AM IST

कानपुर देहात: जनपद में 31 मार्च तक प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन और उनके गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी.

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का होगा सत्यापन
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का दिशा-निर्देश शासन के निर्देशानुसार भेजा जा चुका है. साथ ही सभी परिवारों की सूची भी तैयार कर ली गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य को लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में लाभार्थी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकें.

इसे भी पढ़ें:-डग्गामार बसों के सवाल पर भड़के परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव, कह दी यह बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details