कानपुर देहात: जिले में देर रात दो पट्टाधारकों पर डीएम ने अवैध बालू भंडारण में बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर देहात में अवैध रूप से बालू के भंडारण में सिकंदरा तहसील के दो पट्टाधारकों पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने एक करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उन्हें एक सप्ताह में विभागीय कोष में ये जुर्माने की रकम जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसा न करने पर पट्टा निरस्त करने की चेतावनी भी दी है. डीएम के इस कार्रवाई से पूरे जनपद के पट्टाधारकों में हड़कम मच गया है.
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के बुधौली घाट के यमुना नदी से पट्टाधारक कानपुर के विजय प्रकाश गुप्ता और राजेश सिंह ने बालू खनन करके अवैध भंडारण किया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तत्कालीन पूर्व में रहे डीएम राकेश कुमार सिंह से की थी. उन्होंने जांच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी. पिछले कुछ दिनों पहले टीम ने डंप बालू की पैमाइश की थी. विजय प्रकाश गुप्ता की 24738 घनमीटर बालू अवैध रूप से डंप पाई गई है. जबकि राजेश की 8345 घनमीटर बालू का अवैध भंडारण पाया गया है.
टीम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी
कानपुर देहात: डीएम ने दो पट्टाधारकों पर लगाया 1.38 करोड़ रुपये का जुर्माना - कानपुर देहात समाचार
यूपी के जनपद कानपुर देहात में देर रात डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने अवैध बालू भंडारण मामले में पट्टाधारकों पर बड़ी कार्रवाई की है. दो पट्टाधारकों पर डीएम ने एक करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र.
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने देर रात पट्टाधारक विजय गुप्ता पर एक करोड़ एक लाख 47 हजार 820 रुपये व पट्टाधारक राजेश पर 37 लाख 54 हजार 550 रुपये का जुर्माना किया है. डीएम ने बताया कि जुर्माने की रकम निर्धारित समय में अदा न करने पर दोनों के पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों को और समय नहीं दिया जाएगा. जल्द से जल्द विभागीय कोष में इनको ये रकम जमा करानी होगी.