कानपुर देहात : जनपद में मंगलवार को कानपुर मण्डल के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने भ्रमण किया. इसके बाद जिले के आलाधिकारियों के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की.
इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने जिले के अधिकारियों को कहा कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जल्द से जल्द वोटर लिस्ट और आईडी कार्ड बनवाएं व नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य 5 जनवरी से पहले पूर्ण कर लें. कहा कि 5 जनवरी को निर्वाचन आयोग की ओर से इसका अंतिम प्रकाशन होना है.
कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने जनपद कानपुर देहात के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही विकास कार्यो की जमीनी हकीकत भी जांची.
इसे भी पढ़ेःमंडलायुक्त ने GSVM मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट को किया निलंबित
इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter Revision Program) के तहत वोटर लिस्टों को शीघ्रता के साथ और समय पर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने धान क्रय केंद्र में व्यवस्थाओं को बेहतर करने और किसानों को धान की बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी न आने देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश कड़ाई के साथ दिए.
राजशेखर ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर मैदान में पौधरोपण कर किया. साथ ही सभी से पौधरोपण पर विशेष ध्यान देने की अपील की. इसके बाद मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर (District Headquarters Collectorate Complex) में स्थित कई अहम विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, राजशेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. साथ ही धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप