31 सीटों पर ही होगा जिलापंचायत सदस्यों का चुनाव
इस बार कानपुर देहात में 31 सीटों पर ही जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है. जिसकी सूचना जिलाप्रशासन ने मीडिया को दी है. विभाग की ओर से आपत्ति व दावों के लिए परिसीमन भी चस्पा कर दिया गया है. जिससे लोगों को जानकारी हो जाये.
कानपुर:कानपुर देहात में जनपद की 14 ग्राम सभाओं को नवगठित नगर पंचायतों को जोड़े जाने की वजह से जनपद की जिला पंचायत सदस्यों की सीटें कम हो गई है. इस बार सिर्फ कानपुर देहात में 31 सीटों पर ही जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है. जबकि पिछली बार जनपद में 33 सीटों पर जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव आयोग द्वारा कराया गया था. जिसकी सूचना जिलाप्रशासन ने मीडिया को दी है. विभाग की ओर से आपत्ति व दावों के लिए परिसीमन भी चस्पा कर दिया गया है. जिससे लोगों को जानकारी हो जाये.
जिले में इस बार होने वाले जिला पंचायतों के चुनाव में महज 31 सीटों पर ही चुनाव होगा. जिसको लेकर जिलाप्रशासन ने आपत्ति व दावों के लिए परिसीमन जारी कर दिया गया है. जनपद की 14 ग्राम सभाओं को नवगठित नगर पंचायतों में जोड़े जाने की वजह से जिला पंचायत सदस्यों की दो सीटें कम हो जाएंगी और इस बार सिर्फ 31 सीटों पर ही चुनाव कराया जाएगा. जबकि पिछली बार जनपद में 33 सीटों पर चुनाव जिलाप्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा कराया गया था. इसी के चलते बुधवार की शाम को जिलाप्रशासन की ओर से अप्पति व दावों को देखते हुए परिसीमन नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिसमे जनपद की सिर्फ 14 ग्रामसभाओं को तीन नगर पंचायतों में जोड़ा गया है और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में परसीमन कर दी गई है.
अधिकारियों की माने तो जनपद में अब 33 की जगह सिर्फ 31 सीटों पर ही जिलापंचायत सदस्य का चुनाव होगा. जिसको लेकर जिलाप्रशासन की ओर से आपत्ति व दावों के लिए परिसीमन संबधित ब्लॉक की जिला पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है, तो वहीं पर जिला पंचायत राज अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से दो जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. तीन से छह जनवरी तक परिसीमन की अंतिम सूची जनपद में जारी की जाएगी, जिसको लेकर सभी को अवगत करा दिया गया है.