उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां ने कहा मत खाओ तम्बाकू-गुटखा ताे बेटी ने दी जान - किशोरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किशोरी ने मां के तंबाकू और गुटखा खाने से रोकने पर आत्महत्या कर ली. मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव औढ़ेरी का है.

etv bharat
किशोरी ने मां के तंबाकू और गुटखा खाने से रोकने पर आत्महत्या कर ली

By

Published : Jan 7, 2020, 10:48 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एक बेटी ने इसलिए मौत को गले लगा लिया, क्योंकि परिजनों ने तम्बाकू और गुटखा खाने से रोक दिया था. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी देते परिजन.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव औढ़ेरी का है.
  • मंगलवार को तंबाकू और गुटखा खाने को लेकर मां ने किशोरी को डांट लगाई.
  • मां के डांटने पर किशोरी ने जान दे दी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
  • परिजनों के मुताबिक किशोरी गुटखा-तंबाकू खाती थी, जिसको लेकर मां उसे डांटती रहती थी.

ये भी पढ़ें- कानपुरः CAA हिंसा के दौरान हुई मौत के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर हत्या की FIR

मृतका के पिता ने बताया कि जब किशोरी की मां ने गुटखा छोड़ने के लिए किशोरी को जमकर डांटा तो किशोरी ने गुस्से में कमरे को अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो जाकर देखा गया. जहां किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर किशोरी के शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details