उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: हादसे को दावत दे रहा टूटा पुल, नहीं चेत रहा प्रशासन

जिले के जलाजपुर नागिन गांव में नहर पर बना पुल टूटा हुआ है. वहीं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नहर पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार सांसद-विधायक से की गई, लेकिन आज तक पुल नहीं बना.

By

Published : Jun 21, 2019, 5:33 PM IST

जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से नहर पार करते ग्रामीण.

कानपुर देहात: जिले के जलाजपुर नागिन गांव में नहर पर बना पुल लगभग दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दो किलोमीटर दूर दूसरे पुल का सहारा लेना पड़ता है. बार-बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर माननीयों तक से की, लेकिन किसी ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

टूटे पुल की जानकारी देते ग्रामीण.

जानें क्या है मामला

  • कानपुर देहात जिले का जलाजपुर नागिन गांव ऐसा गांव है, जिसमें छह छोटे गांव के मजरे हैं.
  • यह गांव जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसा है.
  • गांव के बगल से ही एक नहर बहती है, जिसको पार कर गांव के अंदर जाया जा सकता है.
  • नहर पर बना पुल दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा चुका है.
  • ग्रामीणों ने टूटे पुल की शिकायत कई बार प्रशासन और माननीयों से की.
  • कई बार शिकायत के बावजूद इस नहर पर नए पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका है.
  • ग्रामीणों के खेत नहर के पास में हैं, लेकिन खेत तक पहुंचने के लिए उनको दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

नहर का पुल टूटे लगभग दो साल हो गया है. यहां सांसद और विधायक सब आते हैं. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक किसी ध्यान नहीं दिया. टूटे पुल के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में डर लगता है. खेत पास में होने के बाद भी किसानों को खेती के लिए दो किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है.
-किशोर, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details