उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉपिंग कूपन के जरिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक - ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ठगी

कानपुर देहात में एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग कूपन के कारण ठगी का शिकार हो गया. युवक के खाते से धीरे-धीरे करके हजारों रुपये निकाल लिए गए.

कानपुर देहात में शॉपिंग कूपन के जरिए ऑनलाइन ठंगी
कानपुर देहात में शॉपिंग कूपन के जरिए ऑनलाइन ठंगी

By

Published : Apr 13, 2021, 10:39 PM IST

कानपुर देहात : जिले में बैंक द्वारा ग्राहकों को लगातार जागरूक करने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला डेरापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर भड़ावल निवासी एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग कूपन के कारण ठगी का शिकार हो गया. उसके खाते से करीब 98 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद उसने जिले के एसपी से मिलकर शिकायत की. वहीं, एसपी के आदेश पर देरशाम मुकदमा दर्ज किया गया.

डेरापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक

डेरापुर थाना क्षेत्र के भड़ावल के रहने वाले हरिओम ने बताया कि कानपुर बड़ा चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में उसका खाता है. उसके पास ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का कूपन था. उसने वेबसाइट से पंखा खरीदा, लेकिन उसका मैसेज मोबाइल पर नहीं आया. इसके चलते उसने वेबसाइट के कस्टमर केयर पर फोन कर संपर्क किया. उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने समस्या को सुनकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. युवक ने झांसे में आकर उसके बताए अनुसार प्रक्रिया की. वहीं उसने युवक से बैंक संबंधित जानकारी भी ली. इसके बाद उसने बताया कि तारीख निकलने की वजह से कूपन एक्सपायर हो गया है. बाद में उसने फोन बंद कर लिया. इसके कुछ देर बाद युवक के खाते से कई बार में करीब 98 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी केशव कुमार चौधरी से मिलकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की. थाना प्रभारी डेरापुर समीर कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला साइबर सेल को भेजा जाएगा. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, राज्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रत्याशी ने निकाला जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details