कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर में रविवार सुबह प्लास्टिक दाना फैक्ट्री प्लांट (गलाने की यूनिट) में भीषण आग लग गई. आग से यूनिट की मशीनें, कच्चे माल और इमारत को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. आग से तकरीबन एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है. ग्रोथ सेंटर में आनंदेश्वर पॉलीप्रोडक्ट्स फैक्ट्री हैं. यहां प्लास्टिक की पुरानी बोरियों को गलाकर दाना, रस्सी आदि बनाई जाती है. फैक्ट्री की एक यूनिट में रविवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में मौजूद मजदूरों ने आग की लपटें देखकर शोर मचा दिया. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.