उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सीडीओ ने किया सम्मानित - कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह

यूपी के कानपुर देहात जनपद में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में साल भर में अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

officers honored in kanpur deha
कानपुर देहात में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सीडीओ ने किया सम्मानित.

By

Published : Feb 29, 2020, 7:03 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के माती मुख्यालय स्थित ईको पार्क में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में साल भर में अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया. इस मौके पर समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन माह के आयोजन की श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

सीडीओ ने अधिकारियों को किया सम्मानित.

कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि आज हमारे वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने जा रही है. ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक, जिन्होंने नरेगा से लेकर अनेक योजनाओं में अच्छे कार्य किए हैं, उनको आज प्रशास्त्वि पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में 10 विकास खंडों में से तीन-तीन अधिकारियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि अगले साल इससे अच्छे काम और योजनाओं पर खरे उतरने की बात कही.

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details