उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से बरामद हुआ आर्मी के ट्रक चालक का शव - कानपुर देहात समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद निवासी एक आर्मी में ट्रक ड्राइवर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन में पड़ा मिला. युवक दो दिन पहले ड्यूटी के लिए अपने गांव से रवाना हुआ था. उसके शव को सेना के वाहन से गांव के लिए रवाना कर दिया गया है.

मृतक सेना का ट्रक चालक.
मृतक सेना का ट्रक चालक.

By

Published : Aug 3, 2020, 8:25 AM IST

कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात में रविवार को देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब छुट्टी से लौटे आर्मी में ट्रक चालक का शव ट्रेन में मिला. सट्टी के महकापुर गांव के आर्मी जवान अनिल यादव का शव दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में ट्रेन के अंदर मिला. वह दो दिन पहले कानपुर देहात में अपने घर से छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर बठिंडा जा रहे थे. जैसे ही उसके मौत सूचना परिजनों हुई इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.


जनपद कानपुर देहात के महकापुर निवासी किसान मुन्ना लाल का 27 वर्षीय पुत्र अनिल सेना में ट्रक चालक था. पीड़ित पिता ने बताया कि 20 दिन पहले अनिल छुट्टी पर घर आया था. छूट्टी पूरी होते ही वह ड्यूटी जाने के लिए कानपुर से श्रमजीवी ट्रेन से बठिंडा के लिए निकला था. इसी दौरान रविवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसका शव ट्रेन के अंदर संदिग्ध हालात में मिला. आर्मी के अधिकारियों ने हार्ट अटैक पड़ने की जानकारी दी है. सेना के वाहन से युवक का शव जनपद के लिए रवाना कर दिया गया है. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नम आखों से पीड़ित पिता ने बताया कि जाते वक्त बेटे ने कहा था कि इस बार जल्दी आएगा. लेकिन ड्यूटी पर पहुंचने से पहले ही उसके मौत की खबर घर आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details