कानपुर देहातःजनपद के झींझक कस्बा में उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया जब एक युवती ब्लेड से हाथ की नसें काटकर पुलिस चौकी पहुंच गई. युवती को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी को पाने की चाहत में 700 किलोमीटर दूर इंदौर से आई है. प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की है. इस पर पुलिस ने उसे किसी तरह समझाकर उसे अस्पताल भेजा. पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों को चौकी बुलाया और युवती से बात कराई. परिजन युवती को साथ ले गए.
जानकारी के मुताबिक, जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक के वार्ड नंबर चार का रहने वाला युवक इंदौर में प्राइवेट जॉब करता है. वहां उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई. कुछ दिनों बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. दो माह पूर्व युवक झींझक लौट आया. उसने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया. इससे उसकी प्रेमिका काफी परेशान रहने लगी.