कानपुर देहात:जनपद में प्राचीनकाल का एक ऐसा शिव मंदिर मौजूद है, जिसकी लोगों में खासी मान्यता है. जिसे बाणेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.बाणेश्वर महादेव मंदिर में विशाल शिवलिंग की स्थापना दैत्य राज बाली के पुत्र बाणासुर ने कराई थी.
महाशिवरात्रि के अवसर पर इस देवालय पर पंद्रह दिवसीय मेले का प्रति वर्ष आयोजन होता है. इस अवसर पर जालौन ,बांदा ,हमीरपुर तथा कानपुर देहात के पैदल तीर्थ यात्री जो पहले कानपुर जाकर गंगा जल भर कर अपनी- अपनी कांवड़ के साथ जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेव जिला बाराबंकी जाते हैं. वापस आकर बाणेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं.
बाणासुर ने किया था शिवलिंग की स्थापना-
बाणासुर की पुत्री ऊषा ने दासी चित्रलेखा के जरिये भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनुरुद्ध का अपरहण करा लिया था. इस पर श्री कृष्ण व बाणासुर के बीच युद्ध हुआ था तो नगर नष्ट हो गया. इसके बाद में राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय ने नगर को फिर से बसाकर बाणापुरा जन्मेजय नाम दिया. बेटी ऊषा की भक्ति को देखते हुए बाणासुर ने कैलाश पर्वत जाकर बाबा शिव को भक्ति से मनाकर अपनी भुजाओं पर लादकर कानपुर देहात के बनिपारा जिनाई गांव में स्थापित किया.