कानपुर देहात: जनपद में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली हुई. इसमें अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला बोला. वहीं, दूसरी ओर 2024 लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरने की कवायद की है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का दावा किया. अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए के माध्यम से एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराने का दावा किया. लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित कराने की अपील भी की.
दरअसल, जनपद कानपुर देहात में आज संविधान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली का आयोजन जिला मुख्यालय माती के पास किया. महारैली में जहां भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. जनपद कानपुर देहात पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जहां भाजपा केंद्र और प्रदेश की सरकार पर चुन-चुन कर प्रहार किया. वहीं, दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
अखिलेश यादव ने जहां कानपुर देहात की मड़ौली की घटना के साथ ही कई घटनाओं को उठाते हुए कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. वहीं, चांदी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी की बात करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचाने के लिए अगर कोई जोखिम उठाने को तैयार है तो यही लाल टोपी के लोग हैं. यह संविधान दिवस हमें बताता है कि अगर हमारा संविधान बचा रहेगा, तो इससे हमारे वोट देने का अधिकार बना रहेगा. लोग इस बात को महसूस नहीं करते होंगे कि अगर संविधान नहीं बचेगा तो क्या होगा. कानपुर देहात के लोगों को इससे बेहतर समझाया नहीं जा सकता है.