कानपुर देहात: जेल से छूटते ही आरोपियों ने समझौते के लिए धमकाया, फिर जायेगें जेल
यूपी के जनपद कानपुर देहात में कोतवाली अकबरपुर के बारा गांव के रहने वाले शिवम पाल ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में जेल से बाहर आए पांच आरोपियों ने समझौते के लिए उसे बुरी तरह से धमकाया है.
कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में शनिवार को ट्रांसपोर्टर के परिवार को धमकाने के मामले में पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. बताते चलें कि जनपद की कोतवाली अकबरपुर के बारा गांव में ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में जेल से बाहर आने वाले पांच आरोपियों पर जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. ट्रांसपोर्टर के बेटे ने समझौते के लिए धमकाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी. पुलिस अब जेल से बाहर आए आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की कार्रवाई करेगी.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र बारा गांव का है. जहां बीते दिनों ट्रांसपोर्टर राकेश पाल की हत्या हो गई थी. बता दें एक महिला के अवैध संबंधों का राज जानने व मिलने जाने के दौरान उसके प्रेमी से टोकाटाकी करने पर उनकी हत्या की गई थी. पुलिस ने तौफीक को हत्या करने व उसका सहयोग करने और साक्ष्य छिपाने में उसके माता, पिता, भाई, भाभी व गांव के ही युवक नसीम को नामजद किया था. मुख्य आरोपी तौफीक को छोड़कर अन्य की जमानत हो गई थी.
वहीं पर अब मृतक के बेटे व घटना में वादी शिवम पाल ने पुलिस को बताया कि पांचों आरोपियों ने 30 सितंबर की रात उसके घर आकर समझौते के लिए बुरी तरह से उसे धमकाया और समझौता न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. अब अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने जेल से बाहर आने वाले पांचों आरोपियों पर जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित परिवार गांव छोड़कर चला गया है. वहीं अकबरपुर इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उनकी जमानत निरस्त कराई जाएगी. बहुत जल्द वो फिर जेल में होंगे.