कानपुर देहात: जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
कानपुर देहात: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग के साथ बलात्कार
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किशोरी ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है. आरोपों के मुताबिक, किशोरी अपने छोटे भाई के साथ घर की मरम्मत के लिए गांव के बाहर मिट्टी लेने गई थी. तभी पड़ोस के रहने वाला युवक अनिल वहां आया और किशोरी के भाई को पानी लाने के बहाने मौके से भेज दिया. जब भाई वहां से चला गया तो आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
किशोरी न्याय की गुहार लगाते हुए सिकन्दरा थाने पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के अनुसार, किशोरी ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.