कानपुर देहात: जिले में पड़ोस के जनपद जालौन से आए एक युवक पर जबरन नाबालिग छात्रा को बाइक से ले जाने और शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगा है. छात्रा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
युवक पर नाबालिग के अपहरण का आरोप जबरन नाबालिग को ले गया घर
मामला जनपद कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र का है. एक नाबालिग छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए बाहर गई थी. तभी रास्ते में सुनील कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा को मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाया और जालौन लेकर चला गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस से दबंग युवक के घर से नाबालिग को बरामद किया.
आरोपी युवक गिरफ्तार
नाबालिग के पिता ने बताया कि बेटी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए गए हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जिसके चलते पीड़ित नाबालिग के परिजनों को पुलिस कार्यालय का चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
जांच कर होगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की सूचना के आधार पर छात्रा व आरोपी युवक को ढूंढ लिया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. सभी तथ्यों की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.