कानपुर देहात: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद कानपुर देहात में 52 लाख मतपत्र पहुंच चुके हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. वहीं जनपद के ग्राम प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है. इसमें ब्लाक स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. मत पत्र को दिल्ली की टीम ट्रक से लेकर जनपद कानपुर देहात आई है, जिसे विकास भवन के पीछे जिला पंचायत के ओर बनाए गए सभागार में सुरक्षित रख दिया गया है.
पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, 52 लाख मतपत्र पहुंचे कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. इसके लिए 52 लाख मतपत्र पहुंच चुके हैं. इन मत पत्रों को जिला पंचायत की ओर से बनाए गए सभागार में सुरक्षित रखा गया है.
जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मतपत्र दिल्ली से लाने के लिए परियोजना निदेशक के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम ट्रक से मत पत्र लेकर जनपद आ चुकी है. कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतपत्र जनपद में आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि करीब एक सौ से अधिक बक्से में मतपत्र आए हैं, जिन्हें जिला पंचायत की ओर से बनाए गए सभागार में सुरक्षित रखा गया है.
बता दें कि 25 दिसंबर को प्रधानी का कार्यकाल का समाप्त होते ही प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं. मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी ब्लाकों में प्रशासकों की तैयारी कर दी है. चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी कर दावे व आपत्ति मांगे गए हैं. वहीं जनपद में रनिया, मूसानगर, राजपुर सहित कंचौसी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद परिसीमन के पुनर्गठन का काम तेजी से कर रहे हैं.