कानपुर देहात:जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया के 7 ट्रैक्टर ट्रॉली और 2 जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया गया. इस मामले में पांच लोगों पर कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई मूसानगर क्षेत्र में एसडीएम दीपाली भार्गव के नेतृत्व में की गई है.
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, 5 गिरफ्तार - सीज
कानपुर देहात में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी को सीज कर दिया.
बालू से लदी 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी सीज
मूसानगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के जंगलों में अवैध रूप से बालू का खनन चल रहा था. इसकी सूचना मुखबिर ने प्रशासन को दी. उसके बाद राजस्व और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे पांच खनन माफिया को पकड़ लिया गया. मौके पर अवैध खनन से लदी 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 जेसीबी और एक बाइक बरामद की गई है. कुछ खनन माफिया मौके से भागने निकले. पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है.
पांच खनन माफिया गिरफ्तार
भोगनीपुर एसडीएम दीपाली भार्गव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूसानगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के जंगलों में भारी मात्रा में बालू का अवैध खनन हो रहा है. इसके चलते संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई थी. इस दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध खनन पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.