कानपुर देहात:जनपद में कोरोना की मार से हर कोई परेशान है. यहां कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 11 लोगो में हुई कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 119 पहुंच गई है. अभी तक जनपद में 12,790 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 12,005 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में अब तक आए कोरोना मामलों में से 73 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. बुधवार आए मामलों के बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 43 पहुंच गई है. बता दें कि मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
कानपुर देहात में मिले 11 कोरोना संक्रमित, 14 दिनों के लिए मुख्यालय बंद - कोरोना ने 11 नए मामले
यूपी के कानपुर देहात में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट में 10 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इन संक्रमितों में कई सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी शामिल हैं.
कोरोना के कारण मुख्यालय हुआ बंद
जनपद में सरकारी कर्मचारियों में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. पुलिस लाइन और थाना भोगनीपुर के कई सिपाही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं विकास भवन के दो कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों कर्मचारी डीपीआरओ विभाग में तैनात हैं. साथ ही जनपद के जिला अधिकारी कार्यालय में भी तैनात क्लर्कों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब जनपद मुख्यालय के कार्यालयों को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया है.
Last Updated : Jul 22, 2020, 7:13 PM IST