कन्नौज: जिले में सदर कोतवाली के फिरोजपुर तारन निवासी सत्य नारायण ने लोन की किश्त न अदा कर पाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी घर पर किश्त लेने आए थे, जिनका पति से विवाद हो गया था. इसी के बाद उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी.
कन्नौज: कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले स्थित सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच की बात कह रही है.
सदर कोतवाली के फिरोजपुर तारन निवासी सत्य नारायण ने पत्नी निर्मला के नाम से मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड लखनऊ की शाखा से मछली पालन के लिए 28 हजार रुपये का लोन लिया था. पत्नी के अनुसार समय पर कर कर्ज न देने की वजह से अभिकर्ता विकास किश्त जमा करने की बात कहकर अभद्रता करने लगता था. सोमवार को विकास कर्ज अदायगी के लिए घर आकर अभद्रता करने लगा.
पत्नी ने बताया कि कर्ज न चुका पाने की दशा में अभिकर्ता से कहासुनी के बाद आहत होकर सत्य नारायण ने कमरे में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी व तीनों बच्चे चीख उठे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाय मृतक की पत्नी का आरोप है कि किश्त मांगने के लिए दिन में कई बार लोग आते थे, साथ ही गाली-गलौज कर परेशान करते थे.