कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव में जमीनी विवाद में सुनवाई नहीं होने पर युवक ने लखनऊ में लोकभवन के सामने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है जमीन विवाद में लेखपाल के रिपोर्ट नहीं लगाने से युवक परेशान था. जिसके चलते उसने आत्मदाह की कोशिश की.
प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
लोकभवन के सामने आत्मदाह की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में डीएम-एसपी समेत आला-अधिकारी पीड़ित युवक के घर पहुंच गए. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बातकर मामले की जानकारी ली. डीएम ने बताया कि उमाशंकर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बनाना चाहता था. जिसके चलते लेखपाल ने मना कर दिया था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव निवासी उमाशंकर का पड़ोस के ही रहने वाले शिव कुमार से जमीन विवाद को लेकर आपसी मतभेद चल रहा है. गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास उनकी कुछ जमीन पड़ी है. जमीन पर मकान बनाने को लेकर शिव कुमार जान से मारने की धमकी देने लगता था. जानकारी के अनुसार बीते 18 जून उमाशंकर के खेत में बने फूस बंगला में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. जिससे उसको काफी नुकसान हो गया था. जिसके चलते उमाशंकर का पड़ोसी शिव कुमार के साथ मन मुटाव चल रहा था.