उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kannauj में युवक-युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

कन्नौज में युवक युवती का शव मिला है. सूचना मिलने पर सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेई समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचें. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 11:16 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव में एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. ग्रामीणों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. उसके आधार पर मृतकों के नाम पुलिस को पता चल गए हैं. वो कहां के रहने वाले हैं, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, बुधवार की सुबह गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव स्थित एक बाग में युवक-युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते मिले. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने एक साथ दो शवों को लटकता देखा. शवों के मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम एकत्र हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेई समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

हत्या की आशंका: युवक के शव से करीब सौ कदम की दूरी पर उसके जूते पड़े मिले. साथ ही घसीटे जाने के भी निशान दिखे. ग्रामीणों ने हत्या कर दोनों शवों को लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट:घटना स्थल पर पुलिस को युवक और युवती के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है, पुलिस इसे अभी सार्वजनिक नहीं कर रही है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस को मृतकों के नाम तो पता चल गए, लेकिन दोनों कहां के रहने वाले हैं ये पता नहीं लग पाया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. युवक और युवती दोनों एक ही समुदाय के हैं. मामले की जांच की जा रही है. हर पहलू से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple में स्पर्श दर्शन शुल्क की अफवाह पर 8 लोगों के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details