उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : अब फायर ब्रिगेड के बिना ही आग पर काबू पा सकेंगे ग्रामीण - कन्नौज न्यूज

यूपी के कन्नौज में पुलिस की एक नई पहल देखने को मिली है. यहां पुलिस ने आग की घटनाओं से बचने के लिए मौके पर ही लोगों को आग बुझाने का प्रशिक्षण देकर उनको सम्मानित किया है. पुलिस की इस पहल से गांव के लोग अपने क्षेत्र में ही आग बुझाने का काम करेंगे.

फायर ब्रिगेड के सहायक होंगे प्रशिक्षित युवा

By

Published : Apr 24, 2019, 3:12 PM IST

कन्नौज :गर्मी आते ही जगह-जगह आग की घटनाओं की सूचना मिलने लगी है. ज्यादातर घटनाएं दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती है. इसकी वजह से सूचना के बाद मौके पर फायरब्रिगेड को पहुंचने में काफी समय लग जाता है. तब तक आग की चपेट में आकर बड़ी घटनाएं हो जाती हैं.

फायर ब्रिगेड के सहायक होंगे प्रशिक्षित युवा

कन्नौज पुलिस ने की यह पहल-

  • गांव के ही युवाओं का चयन करके, उन्हें ट्रेनिंग देकर अग्निशमन टीम का हिस्सा बनाया है.
  • इन युवाओं में लड़कों के साथ लड़कियां भी शामिल हैं.
  • यह लोग अपने ही गांव में आग की घटनाओं को रोकने में सक्षम होंगे.
  • इसके लिए इन लोगों को पूरी तरह से ट्रेन किया गया है.
  • प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है.
  • कुल 30 लोगों को यह प्रशस्ति पत्र दिया गया है कि वह अग्नि के बारे में लोगों को सचेत करेंगे.
  • यह लोग अग्निशमन के क्षेत्र में पुलिस के सहयोगी हो गए हैं.

इन्हें प्रशिक्षण देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इस तरह ये लोग अब अग्निशमन टीम के सहायक हो गए हैं. चुनाव के लिए बने बूथों या उसके आसपास कोई भी घटना घटित होने पर भी यह लोग मदद करेंगे. इन्हें इस कार्य के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाया गया है.
- अमरीन प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details