उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूलों को बेचने जा रहे युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित हाजी शरीफ मजार के पीछे बाइक सवार युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक खेत से बेला के फूलों को तोड़कर बिक्री के लिए बाजार जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ और कोतवाल जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली
वक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

By

Published : Jul 15, 2021, 10:50 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित हाजी शरीफ मजार के पीछे बाइक सवार युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया. घायल ने गांव के ही एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक खेत से बेला के फूलों को तोड़कर बिक्री के लिए बाजार जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ और कोतवाल जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शपुरवा गांव निवासी प्रदीप कुमार फूलों की खेती करते हैं. गुरूवार की देर रात वह साथी महेंद्र के साथ बाइक से हाजी शरीफ मोहल्ला में राधेश्याम को बेला के फूल देने जा रहे थे. जैसे ही उसकी बाइक हाजी शरीफ मजार के पास पहुंची तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से वह गंभीर रूप घायल हो गया. गोली मारे जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ने गांव के ही बदरूल खां पर गोली मारने का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी मिलते ही सीओ शिव प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. घायल से मामले की पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. कोतवाल विकास राय ने बताया कि युवक को गोली मारने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details