कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रामखेड़ा गांव का रहने वाला एक युवक बारात में शामिल होने फर्रुखाबाद गया था. युवक रात को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. बारात वापस लौटने पर युवक के न आने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने फर्रुखाबाद पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने छिबरामऊ का मामला होने की बात कहकर चलता कर दिया. वहीं, छिबरामऊ पुलिस फर्रुखाबाद का मामला बताकर मामला दर्ज नहीं कर रही है. सीमा विवाद के चलते परिजन छिबरामऊ व फर्रुखाबाद पुलिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
क्या है पूरा मामला ?
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के राम खेड़ा गांव निवासी दिनेश उर्फ लालू (30 वर्ष) पुत्र छोटेलाल बीते 15 मार्च को पड़ोसी गांव बरी नगला निवासी राम प्रकाश की बारात फर्रुखाबाद गया था. देर रात युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका. आखिरकार थक हार कर परिजन युवक की गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज कराने फर्रुखाबाद पहुंचे. लेकिन फर्रुखाबाद पुलिस ने युवक को कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला होने की बातकर कहकर वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर चलता कर दिया. इसके बाद परिजन छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे. लेकिन यहां पर भी परिजनों को निराशा ही हाथ लगी. छिबरामऊ पुलिस ने मामला फर्रुखाबाद का होने की बातकर रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया.