कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनपुरा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मजदूर को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पड़ा देख यूपीडा कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव निवासी अरविंद पुत्र रघुनंदन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार की देर रात वह मजदूरी कर वापस अपने घर जा रहा था. बनपुरा गांव के सामने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसको रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पेट्रोलिंग पर निकले यूपीडा टीम के कर्मचारियों ने शव को सड़क पर पड़ा देखा. कर्मचारियों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी तिर्वा कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. उसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. रविवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.