उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत - छिबरामऊ में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला और उसका बेटा बाइक से मस्जिद में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है.

road accident in kannauj
कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत.

By

Published : Oct 15, 2020, 5:23 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ में पूर्वी बाइपास स्थित फूटी मस्जिद में बाइक से प्रसाद चढ़ाने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद एनएच 91 पर लंबा जाम लग गया.

महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा बिरतिया मोहल्ला निवासी रेहाना (45) पत्नी सबकत अली अपने बेटे आमिर (19) के साथ गुरुवार को बाइक पर बैठकर पूर्वी बाइपास स्थित फूटी मस्जिद प्रसाद चढ़ाने जा रही थी. जैसे ही उनकी बाइक एनएच 91 बाइपास स्थित कांशीराम कॉलोनी के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे में रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद बाइपास पर लंबा जाम लग गया. वहीं महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम देवेश गुप्ता और कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.

ये भी पढ़ें:कन्नौज: मनचले शोहदों को छात्राओं के परिजनों ने पीटा, वीडियो वायरल

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने कंटेनर समेत हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details