कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में एक महिला का घर की दीवार से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह होने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई. ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
कन्नौज: मानसिक रूप से बीमार महिला ने फांसी लगाकर की आत्हत्या - मानसिक बीमारी आत्महत्या
जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला. घर वालों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से बीमार थी.
ठठिया थाना क्षेत्र बेहटा गांव निवासी ममता पत्नी दुर्गेश कुमार कई महीनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित चल रही थी. मंगलवार की रात ममता ने घर की दीवार में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सुबह होने पर परिजनों ने शव को फंदे से लटकता देखा. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के मुताबिक, ममता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर परिजनों से भी पूछताछ की.