भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है.
कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के हयातनगर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.
बता दें, छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी निरंजन दिल्ली में रहकर मिस्त्री का काम करता है और परिवार का पेट पालता है. उसकी पत्नी संतोषी (33) अपने पांच बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती थी. मंगलवार को संतोषी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख मृतका के बेटों ने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, लूट के प्रयास में गार्ड को मारी थी गोली
मृतका के पुत्र लखन ने बताया कि मंगलवार को मां का परिवार के ही कुछ लोगों के साथ भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ था. परिवार के ही धर्मपाल उनकी पत्नी व बेटी ने घर में घुसकर मां के साथ मारपीट भी की थी. जिससे नाराज होकर मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के पति को फोन पर मामले की जानकारी दी. सिंकदरपुर चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं छिबरामऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर फोन काट दिया.