कन्नौज :जनपद में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कई आरोप लगाए हैं. उन सब का कहना है कि जो भी सरकारी योजनाओं का पैसा ग्रामीणों के लिए आता है उसमें ग्राम प्रधान और सचिव मिलीभगत से गोलमाल करते हैं. उनका कहना है कि ग्राम प्रधान ने शौचालय और कालोनियों के नाम पर भी खूब कमाई की है. इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रधान से परेशान ग्रामीण -
- मामला जनपद के अलीनगर ग्रामसभा का है.
- ग्रामीण ग्राम प्रधान से परेशान हो गए हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान सरकार की तरफ से आए हुए पैसों में घपलेबाजी करते हैं.
- सरकार ने जो भी पैसा इस गांव के विकास कार्य के लिए देती है, उसको सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान मिलकर डकार जाते हैं.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- ग्रामीणों का कहना है कि जिला अधिकारी जी इसकी जांच कराएं.