उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन - kannauj today news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ग्रमीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं के घोटाले का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं में ग्रामीणों से धन उगाही की जा रही है.

प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Aug 20, 2019, 12:57 PM IST

कन्नौज :जनपद में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कई आरोप लगाए हैं. उन सब का कहना है कि जो भी सरकारी योजनाओं का पैसा ग्रामीणों के लिए आता है उसमें ग्राम प्रधान और सचिव मिलीभगत से गोलमाल करते हैं. उनका कहना है कि ग्राम प्रधान ने शौचालय और कालोनियों के नाम पर भी खूब कमाई की है. इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की.

ग्रामीणों का ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन

प्रधान से परेशान ग्रामीण -

  • मामला जनपद के अलीनगर ग्रामसभा का है.
  • ग्रामीण ग्राम प्रधान से परेशान हो गए हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान सरकार की तरफ से आए हुए पैसों में घपलेबाजी करते हैं.
  • सरकार ने जो भी पैसा इस गांव के विकास कार्य के लिए देती है, उसको सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान मिलकर डकार जाते हैं.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • ग्रामीणों का कहना है कि जिला अधिकारी जी इसकी जांच कराएं.

इसे भी पढ़ें :दिनदहाड़े महिला प्रधान के बेटे को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

ग्रामीणों का क्या है कहना -

पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करवा कर विकास कार्यों से संबंधित धनराशि ग्राम प्रधान उनके खातों से निकलवाकर उसका बंदर बांट कर रहे हैं. प्रधान शौचालयों के नाम पर ग्रामीणों के खातों से एक-एक हजार रुपये तथा कॉलोनियों के नाम पर बीस-बीस हजार रुपये लोगों से लिए जाते हैं. गांव में एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया है, जिससे गांव की समस्याएं बनी हुई है.
- ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details